रोहतक। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने भाजपा और कांग्रेस पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रजातंत्र को खत्म कर रही है और मनमाने ढंग से कानून थोप रही है। एक ऐसा कानून बनाया गया, जिसमें एक माह की कैद के बाद कोई न मुख्यमंत्री बन सकता है और न ही सांसद।
अभय चौटाला वीरवार को रोहतक की नई अनाज मंडी में चौ. देवीलाल की 112वीं जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह दिवस को संबोधित कर रहे थे।
अभय चौटाला ने कहा कि जो लोग इनेलो को “वोट काटू पार्टी” कहते थे, वे खुद भाजपा की “बी-टीम” बन चुके हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा – “हम वोट काटू नहीं, हम तो रांद काटने वाले हैं।”
उन्होंने कहा कि जैसे 2019 में जनता ने कांग्रेस को हराया और जजपा का सूपड़ा साफ किया, वैसे ही आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भी सबक सिखाया जाएगा।
अभय ने आरोप लगाया कि भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने के पीछे कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा जिम्मेदार हैं।
अभय चौटाला ने वादा किया कि 2029 में इनेलो की सरकार बनने पर पेंशन दोगुनी की जाएगी और किसानों को फ्री बिजली मिलेगी।
उन्होंने कहा –
बुजुर्गों की पेंशन ₹3,000 से बढ़ाकर ₹6,000 करेंगे।
किसानों को मुफ्त बिजली देंगे।
पहली कलम से ही बेरोजगारी खत्म करने, भ्रष्टाचार उखाड़ फेंकने और युवाओं को रोजगार देने का काम शुरू करेंगे।
इस अवसर पर पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल, जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरेंद्र चौधरी, तेलंगाना की पूर्व सांसद के. कविता, पूर्व वित्त मंत्री प्रो. संपत्त सिंह और अन्य नेता मंच पर मौजूद रहे।
सुखबीर बादल ने अभय को चौ. देवीलाल का असली वारिस बताते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस जैसे दल केवल राज करने की राजनीति करते हैं, जबकि क्षेत्रीय दल जनता के हितों की आवाज उठाते हैं।
के. कविता ने भीड़ को देखकर कहा कि यह रैली नहीं बल्कि “अभय सिंह चौटाला का शपथ ग्रहण समारोह” लग रहा है।
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि किसानों की राहों में वे कीलें लगाई गईं, जो पाकिस्तान के लिए लगानी चाहिए थीं। किसान अपने अधिकारों के लिए दिल्ली जाना चाहता था, लेकिन सरकार ने उनकी आवाज दबाने का काम किया।
भिवानी के धनाना गांव के दिनेश नंबरदार लगातार 20वीं बार हरिद्वार से कांवड़ लेकर रैली स्थल तक पहुंचे। उन्हें मंच पर सम्मानित किया गया।
वहीं, पलवल से मंगवाई गई 331 मीटर लंबी पगड़ी भी आकर्षण का केंद्र रही। आयोजकों ने बताया कि यह पलवल से चंडीगढ़ तक की दूरी का प्रतीक है और पूरे हरियाणा को समर्पित करते हुए यह पगड़ी अभय चौटाला को पहनाई गई, ताकि उन्हें “मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी” सौंपी जा सके।